Sarkari Naukri, NMC Recruitment: सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए अच्छा मौका है. नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने कई पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इसकी पूरी डिटेल्स एनएमसी नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट nmcnagpur.gov.in पर चेक की जा सकती है और यहीं से आवेदन भी किया जा सकता है. एनएमसी में निकली इन भर्तियों के लिए 24 दिसंबर 2024 से आवेदन शुरू हो गए हैं. ये ध्यान रखें आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक है.
NMC Vacancy 2024: कितने पदों पर कितनी वैकेंसी Sarkari Naukri
नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने सिविल इंजीनियर असिस्टेंट के 150 नर्स के 52 जूनियर इंजीनियर के 39 और ट्री ऑफिसर के 4 पदों पर भर्तियां निकाली हैं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए सामान्य वर्ग को आवेदन शुल्क 1100 रुपये और बीसी ईडब्ल्यूएस को 900 रुपये देने होंगे.
NMC Recruitment 2024 Sarkari Naukri : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
नगर निगम ने कुल 245 पदों पर वैकेंसी निकाली है. सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है. जूनियर इंजीनियर के लिए अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, वहीं सिविल इंजीनियर असिस्टेंट के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. ट्री ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से हॉर्टिकल्चर, बॉटनी, फॉरेस्ट्री में बीएससी की डिग्री और 5 साल का अनुभव होना चाहिए. नर्स के लिए जीएनएम के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.