अमिताभ बच्चन 5 सबसे अच्छी फिल्म शोले से पहले : 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ से पहले ही अमिताभ बच्चन के नाम कुछ हिट फिल्में थीं. अमिताभ ने अपना फिल्मी सफर 1969 में शुरू किया था और कुछ ही सालों में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार बन गए. 1970 के दशक में उनकी फिल्मों की कामयाबी और उनके दमदार अभिनय ने उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ का टाइटल दिलाया था.

नई दिल्ली. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशकों से लगातार फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं. लोग आज भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं. वैसे, अमिताभ का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

अमिताभ बच्चन शुरुआती दौर में उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती चली गईं
अमिताभ आज जिस मुकाम पर खड़े हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी. शुरुआती दौर में उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती चली गईं. फिर एक वक्त ऐसा भी लगा कि उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होने वाला है.

साल 1973 अमिताभ के लिए काफी लकी साबित हुआ
साल 1973 अमिताभ के लिए काफी लकी साबित हुआ और यहीं से उनकी फिल्में हिट होने लगीं, फिर उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत पड़ गई. आज हम आपको उनकी उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ‘शोले’ से पहले रिलीज हुई थीं और अमिताभ की वो फिल्में उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना पर भी भारी पड़ी थीं.

जंजीर (1973): अमिताभ बच्चन की यह एक एक्शन क्राइम फिल्म थी, जो सलीम-जावेद द्वारा लिखित पटकथा से प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित और निर्मित है. इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा जया बच्चन, प्राण, अजीत खान और बिंदु भी अहम भूमिकाओं में थे. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, यह उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमनाई करने वाली फिल्म बनी थी.

नमक हराम (1973): हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जो रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और इस फिल्म के सारे गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे. इस फिल्म में संगीत आरडी बर्मन का था और गीत आनंद बख्शी के थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा राजेश खन्ना, रेखा, असरानी, रजा मुराद, एके हंगल, सिमी गरेवाल और ओम शिवपुरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. कमाई के मामले में यह फिल्म 1973 में 14वें नंबर पर रही थी.

अभिमान (1973): अमिताभ बच्चन की यह फिल्म भी लोगों को बेहद पसंद आई थी, जिसका निर्देशन हृषिकेश मुखर्जी ने किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ जया बच्चन, बिंदू और असरानी भी अहम भूमिकाओं में थे. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में यह फिल्म उस साल 18वें नंबर पर रही थी.

रोटी कपड़ा और मकान (1974): यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जो मनोज कुमार द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित थी. कहा जाता है कि इस फिल्म ने अमिताभ को इंजस्ट्री में एक नई पहचान दिलाई थी और रिलीज के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. यह फिल्म साल 1974 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

दीवार (1975): अब बात करें फिल्म ‘दीवार’ की तो यह अमिताभ की फिल्म ‘शोले’ से 5 महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और जहां साल 1975 में ‘शोले’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, तो वहीं ‘दीवार’ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. यह भी एक एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म थी, जो सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) द्वारा लिखित और यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित थी.
ये भी पढ़े: महाकुंभ के बचे दिनों में 144 वर्षों के अद्भुत संयोग का साक्षी बनने उमड़े करोड़ों लोग