
महेशतला थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
कोलकाता | दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र के मेहमानपुर बाज बाज टैंक रोड पर गुरुवार सुबह 5:20 बजे एक चाय की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज़ लपटों के आगे उनकी कोशिश नाकाम रही। सूचना मिलते ही महेशतला थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा दो फ्रिज समेत सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग की लपटों से आसपास की कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
हालांकि, आग से हुए नुकसान का सही आंकलन अभी नहीं हो पाया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग इस घटना के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकती है।
ये भी पढ़े:शोले’ से पहले भी अमिताभ बच्चन का जलवा था कायम, इन 5 फिल्मों से मचाई थी सनसनी, राजेश खन्ना भी रह गए थे हैरान