Viral Video:
ट्रेन (Train) में सफर करने के दौरान अक्सर कोई न कोई सामान बेचने के लिए आता है और लोग सामान खरीदते भी हैं. आपने भी सफर के दौरान मोबाइल चार्जर, ईयरफोन जैसी चीजें खरीदी होंगी, लेकिन ये चीजें कितने दिन चलेंगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है.
इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में पावर बैंक (Power Bank) बेचता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन उस पावर बैंक की सच्चाई क्या थी|
इसके बारे में कोई जानता नहीं था. हालांकि आखिर में बड़े ही गजब तरीके से उसकी पोल खुल जाती है. इस वीडियो को देखकर आप भी ट्रेन में ऐसी चीजें खरीदने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
हैरान करने वाले इस वीडियो को एक्स पर @Iamsankot नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 324.6k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- चोरी करने के अजब-गजब तरीके, जबकि दूसरे ने लिखा है- लोग भी नकली हो गए हैं, ये तो पावर बैंक है
नकली पावर बैंक बेच रहा था शख्स:
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पावर बैंक बेच रहा है, उसी दौरान एक पैसेंजर कहता है कि उसे पावर बैंक लेना है, जिसके बाद वो उसे अलग-अलग प्रकार के पावर बैंक दिखाना शुरु करता है.
शख्स पावर बैंक से अपना फोन चार्ज करने लगता है, जो कुछ देर तक चार्ज होता है, लेकिन फिर उसे कुछ गड़बड़ लगता है. शख्स फिर उसे खोलकर देखता है तो उसके अंदर मिट्टी भरी हुई दिखी.