
नई दिल्ली । दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में जुबानी जंग तेज है। दिल्ली BJP महासचिव विष्णु मित्तल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “दिल्ली की जनता ने इस बार मन बना लिया है और इस बार दिल्ली में BJP की सरकार बनेगी।
BJP महासचिव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दस साल से सत्ता में हैं और इस दौरान दिल्ली में कोई खास काम नहीं हुआ। दिल्ली के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और यमुना नदी अभी भी साफ नहीं हुई है। दिल्ली के अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि एक बेड पर तीन-तीन मरीज लेटे हुए हैं। मोहल्ला क्लीनिक में जानवर पहुंच रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा:
दिल्ली की जनता केजरीवाल से तंग आ चुकी है। दिल्ली की जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार से तंग आकर केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन अरविंद केजरीवाल से लेकर इनकी पूरी दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में डूब गई। चाहे वह शराब घोटाला हो या फिर क्लास रूम घोटाला।”
मित्तल ने BJP की ओर से तैयार वॉल का जिक्र किया। बोले, “दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार दिल्ली में BJP की सरकार बनाएंगे। केजरीवाल के 10 साल के भ्रष्ट शासन के खिलाफ हम इस वॉल के माध्यम से दिखाना चाहते हैं कि बीते 10 साल में दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी से क्या मिला है। दिल्ली के अंदर कई जगहों पर ऐसे वॉल लगाएंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता ‘आरोप पत्र’ को घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली BJP कार्यालय में आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया के कार्यकाल के दौरान हुए कथित घोटालों का उजागर किया गया है। BJP अब इस प्रदर्शनी को दिल्ली में जगह-जगह लगाकर लोगों का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास करेगी।
A small piece of shooting at the former CPSU Central Train Station where at our side of this
So then Anyway Popov turns out mine sweeping cord
All of a thin wire Only blood we
Downstairs In his foppish view like Russia it out the huge hous
We have visitors and curses When having only for em ours The rare
And not heard about everything for us breath clouding and the windows Some officer entered
There are the running men and so that Chechnya All of staff in our ranks