PM मोदी ने भी फ्रांस की राजधानी पेरिस में AI एक्शन में हिस्सा लिया
PM Modi in AI Summit: फ्रांस की राजधानी पेरिस में AI एक्शन समिट चल रहा है. PM नरेंद्र मोदी ने भी इसमें हिस्सा लिया और नई तकनीक से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी. उन्होंने दुनिया को बताया कि AI से नौकरियों के नए अवसर बनेंगे.

PM मोदी पेरिस से AI के फायदे के बारे में दुनिया को बताया
Global AI Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ग्लोबल AI समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को पेरिस से AI के फायदे के बारे में दुनिया को बताया. PM मोदी ने कहा कि AI से सबकी नौकरियां जाने की अटकलें हैं, लेकिन इतिहास गवाह है कि नई टेक्नोलॉजी से नए अवसर बनते हैं. इस समिट विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं. AI के बढ़ते प्रभाव और इससे पैदा होने वाले संभवित अवसर और खतरे समिट में चर्चा का मुख्य विषय है. दुनियाभर में लोग इस बात को लेकर आशंकित हैं कि AI से बड़ी तादाद में नौकरियां जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल फोरम से पूरी दुनिया को यह समझाने की कोशिश की कि नई तकनी के आने से नौकरियों के नए मौके बनते हैं.
ये भी पढ़ें- भर जाएगी जेब, 10वीं पास लड़का महीने के कमाता है 50 हजार, आप भी जान लीजिए ये तरीका!