Python Viral Video: बारिश के मौसम में अक्सर सांप (Snake) और अजगर (Python) जैसे जीव रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. ऐसी कई घटनाओं के वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं. खासतौर पर किसी के वाहन या जूते-चप्पलों में घुसकर ये सांप अपना डेरा जमा लेते हैं.
अगर सांप जहरीला हुआ तो उसके डसने के कारण किसी की जान भी जा सकती है, लेकिन अगर सांप जहरीला न हुआ तो भी उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक अजगर (Python) स्कूटी की डिक्की में कुंडली मारकर बैठा हुआ दिखाई देता है, जब शख्स डिक्की खोलता है तो नागराज अटैकिंग मोड़ में आ जाते हैं.
इस वीडियो को Salihkt Mullambath नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘वाइपर नहीं गाड़ी में पायथन है.’ इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- अच्छा है वाइपर है, वर्ना तुम सेफ नहीं होते. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ये बेबी पायथन है, जिसे इंडियन रॉक पायथन के नाम से जाना जाता है.
स्कूटी की डिक्की में छिपकर बैठा अजगर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अजगर ने बारिश के मौसम में पनाह लेने के लिए टू व्हीलर की डिक्की को चुना. शख्स इस गाड़ी की डिक्की को खोलता है और उसे यह अंदाजा हो जाता है कि डिक्की में कोई खतरनाक जीव है,
इसलिए वो सतर्कता बरतते हुए डंडे की मदद से डिक्की को खोलता है. जैसे ही वो डिक्की को खोलता है उसमें अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ दिखाई देता है और डिक्की खुलते ही वो अटैकिंग मोड़ में आ जाता है.