देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत की समस्या ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में अब भी टैंकरों के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाने का काम जारी है. मयूर विहार परिसर के चिला गांव में हाथों में पानी के कैन लेकर लोग पानी टैंकर से भरते हुए नजर आ रहे है.
पिछले कई दिनों से पानी की भीषण समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. लेकिन अब तक पानी की समस्या का समाधान पूरी तरह से हल नहीं हो पाया है. पानी की समस्या को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र सरकार के बीच काफी टकराव भी देखने को मिला रहा है.
पानी की मांग को लेकर दिल्ली की जलमंत्री आतिशी भी अनशन पर बैठी है. आतिशी और आप के मंत्री लगातार आरोप लगा रहे है की ,’ हरियाणा की बीजेपी की सरकार की ओर से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है,
तो वही दिल्ली में बैठे बीजेपी के नेता और मंत्री आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रहे है. इसको लेकर बीजेपी की ओर से कई बार आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी और छतरपुर के जल बोर्ड में तोड़फोड़ भी की गई थी.
देखें वीडियो :
दूसरी ओर अनशन के तीसरे दिन दिल्ली की जलमंत्री आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की गई. आम आदमी पार्टी के मुताबिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उनके ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में बड़ी गिरावट आई है.
साथ ही उनके वजन में भी गिरावट हुई है. रविवार को अनशन के तीसरे दिन डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. अनशन के पहले दिन की तुलना में तीसरे दिन जल मंत्री आतिशी के ब्लड शुगर लेवल में 26 यूनिट की गिरावट आई है. साथ ही उनका डायास्टोलिक (निचला) ब्लड प्रेशर भी 56 एमएमएचजी पर पहुंच गया है.