पिछले दिनों मुंबई में Ice Cream के कोन में इंसानी उंगली मिलने की घटना सामने आई थी, अब नोएडा में एक महिला ने ऑनलाइन मंगाए हुए आईसक्रीम से सेंटीपीड मिला है. महिला ने इसका वीडियो शेयर किया है.
पिछले दिनों मुंबई में आईसक्रीम के कोन में इंसानी उंगली मिलने की घटना सामने आई थी, अब नोएडा में एक महिला ने ऑनलाइन मंगाए हुए आईसक्रीम से सेंटीपीड मिला है. महिला ने इसका वीडियो शेयर किया है. नोएडा की महिला ने ऑनलाइन साईट ब्लिंकीट पर आईसक्रीम का टब ऑर्डर किया था. दीपा नाम की महिला के साथ ये घटना हुई है.
महिला ने शेयर किया वीडियो:
महिला ने अपने 5 साल के बच्चे को मैंगो शेक बनाने के लिए अमूल का वैनिला मैजिक आईसक्रीम का टब ऑर्डर किया था. लेकिन जैसे ही उन्होंने इसको खोला तो उसमें एक मरी हुई सेंटीपीड दिखाई दी. घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 12 की है. इस मामले में दीपा ने ब्लिंकिट में शिकायत दर्ज कराई. ब्लिंकिट ने उन्हें उनकी आइसक्रीम के 195 रुपये वापस कर दिए हैं.
बताया जा रहा है की ब्लिंकिट कस्टमर केअर ने शिकायत के बाद उनको बताया की अमूल के मैनेजर उनसे संपर्क करेंगे, लेकिन अभी किसी भी तरह का प्रतिसाद कंपनी की ओर से नहीं दिया गया है|
इस मामले की जानकारी मिलते ही फ़ूड डिपार्टमेंट की ओर से डिलीवरी ऐप में जाकर आईसक्रीम की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है. इस दौरान विभाग ने ये भी जानकारी दी है की कंपनी और डिलीवरी ऐप पर भी मामला दर्ज किया जाएगा.