प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर उदयपुर में गुरुवार शाम पहली जनसभा को संबोधित किया। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर घेरा।
राज्य में बढ़ते महिला अपराध, भ्रष्टाचार तथा कानून व्यवस्था को लेकर जबरदस्त आक्रोश जताया। उन्होंने कहा, राजस्थान की हर बेटी—बहू को सम्मान से जीने का अवसर आने वाली भाजपा सरकार देगी। यह मोदी की गारंटी है।
उन्होंने कहा, वह गारंटी देते हैं कि बेटियां और बहू अपने घर से सुरक्षित माहौल में निकलेंगी।राजस्थान में महिलाएं खेत—खलिहान जाने से डरने लगी हैं। घर से निकलने के बाद कोई छात्रा सुरक्षित महसूस नहीं करती।
उन्होंने कहा, वह बहन—बेटियों के दर्द को समझते हैं। इन पर अत्याचार तब ही रूकेगा, जब यहां से कांग्रेस की विदाई होगी। भाजपा राजस्थान की हर बेटी हर बहू को यह विश्वास दिलाती है उसे सम्मान से जीने और सुरक्ष्ति माहौल में घर से निकलने का अवसर मिलेगा। ये मोदी की गारंटी है।
आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार के चलते कन्हैया हत्याकांडप्रधानमंत्री मोदी ने उदयपुर में आयोजित जनसभा में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा, राजस्थान में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं इसलिए हुई क्योंकि यहां आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार है। यह राजस्थान सरकार पर बहुत बड़ा दाग है।